Class 10 Science Chapter 1 (रसायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण) Name Email Phone School Name 1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन नहीं है?जल के क्वथन पर जलवाष्प का बननाबर्फ के गलन पर जल का बननाजल में लवण का विलेय होनाद्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन2. निम्नलिखित अभिक्रिया का एक उदाहरण है-4NH3(g)+SO2(g)-->4NO(g) + 6H2O(g)प्रतिस्थापन अभिक्रिया कासंयोजन अभिक्रिया काउपचयन-अपचयन अभिक्रिया काउदासीनीकरण अभिक्रिया का(i) तथा (iv)(ii) तथा (iii)(i) तथा (iii)(iii) तथा (iv)3. जल का विद्युत- अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया है। जल के विद्युत- अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है।1 : 12 : 14 : 11 : 24. तेल के नमूने को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-से गैस प्रयुक्त की जाती है?कार्बन डाइऑक्साइड अथवा ऑक्सीजननाइट्रोजन अथवा ऑक्सीजनकार्बन डाइऑक्साइड अथवा हीलियमहीलियम अथवा नाइट्रोजन5. निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रसायनिक अभिक्रियाएं होती हैं।एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन गैस का भंडारणवायु का द्रवीकरणचीनी का प्याली में खुले में पेट्रोल रखनाउच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार गर्म करना6. निम्नलिखित में से कौन-सी रसायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया ताप पर क्रियाकारकों एवं क्रियाफालों की अवस्थाओं को सही संकेत चिन्ह द्वारा प्रदर्शित किया गया है?2H2(l) + O2(l)---> 2H2O(g)2H2(g) + O2(l)---> 2H2O(l)2H2(g) + O2(g)---> 2H2O(l)2H2(g) + O2(g)--->2H2O(g)7. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है?ऊष्माक्षेपीसंयोजनअपचयनऊष्माशोषी8. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?भौतिकरसायनिकदोनों भौतिक और रासायनिकइनमें से कोई नहीं9. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?मोमबत्तीकेरोसिनकोयलामेथेन गैस10. आलू चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी होती है?ऑक्सीजननाइट्रोजनहीलियममिथेन11. जब मैग्निशियम का फीता जलाया जाता है,तो उत्पन्न आग की लौ होती है?पीलीनीलीचमकीला उजलालाल12. निम्नलिखित में से कौन सा द्विविस्थापन अभिक्रिया है?2H2 + O2--->H2O1 Mg + O2---> 2MgOAgNO3 + Nacl--->Agcl + NaNO3H2 + Cl2--->2HCL13. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के धुए का रंग होता है।भूरालालहरापीला14. लोहे को जंग से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं।संक्षारणगैल्वनीकरणपानी चढ़ानाविद्युत अपघटन15. Zn + CuSO4--->ZnSO4 + Cu रसायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?संयोजन अभिक्रियाविस्थापन अभिक्रियाद्विविस्थापन अभिक्रियावियोजन अभिक्रिया16 out of 15 Share