Class 10 Geography chapter 2 (प्राकृतिक संसाधन :मृदा संसाधन) स्वागत है क्विज Class 10 Geography chapter 2 (प्राकृतिक संसाधन :मृदा संसाधन)| इस क्विज में कुल 15 प्रश्न है उन्हें 15 मिनट के अंदर उत्तर देना है उसके पश्चात आप अपने उत्तर का समीक्षा कर सकते हैं एवं सही उत्तर जान सकते हैं| Name Phone Email School Name 1. निम्न में से कौन मृदा निर्माण का कारक नहीं है?मूल शैलजलवायुवनस्पतिजोताई2. निम्न में से कौन जलोढ़ मृदा का क्षेत्र है?गंगा का मैदानहिमालय का पर्वतीय क्षेत्रदक्कन का पठारपूर्वांचल के पठार3. काली मृदा की सबसे बड़ी विशेषता है।इसका कंकड़ीला होनानमी धारण करने की क्षमताइसमें गन्ना की खेतीइसका महाराष्ट्र में पाया जाना4. लाल एवं पीली मृदा का निर्माण किन चट्टानों के विघटन से होता है?ग्रेनाइट एवं नीसडोलोमाइटबालू पत्थरसंगमरमर5. लाल एवं पीली मृदा का विकास कितने वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में होता है?200 सेंटीमीटर से कम350 सेंटीमीटर से कम100 सेंटीमीटर से कम100 सेंटीमीटर से अधिक6. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?मटीगरबलथरधूसररेगुर7. किस मृदा में सूखने पर गहरी दरारें पड़ जाती हैं?लाल एवं पीली मृदालेटराइट मृदाकाली मृदाजलोढ़ मृदा8. किस मृदा का संबंध निक्षालान की प्रक्रिया से है?काली मृदाजलोढ़ मृदापर्वतीय मृदालेटराइट मृदा9. असम की पहाड़ियों पर किस मृदा में चाय की खेती की जाती है?लाल एवं पीली मृदापर्वतीय मृदालेटराइट मृदाजलोढ़ मृदा10. निम्न में से किस मृदा में रासायनिक अपक्षय अत्यंत सीमित होता है?मरुस्थलीय मृदापर्वतीय मृदाजलोढ़ मृदारेगुर मृदा11. भारत की सबसे विस्तृत मृदा प्रकार निम्न में से कौन है?काली मृदाजलोढ़ मृदापर्वतीय मृदालाल एवं पीली मृदा12. भारत देश में कितने प्रतिशत भू भाग पर वन विस्तार वांछित है?23 %25 %33%43%13. निम्न में से किस राज्य में जलाक्रांतता मृदा निम्नीकरण की समस्या नहीं है?पंजाबहरियाणाहिमाचल प्रदेशपश्चिमी उत्तर प्रदेश14. किन क्षेत्रों में समोच्च जुताई मृदा अपरदन को रोकने में सहायक है?पहाड़ी क्षेत्रों मेंमैदानी क्षेत्रों मेंसमुद्र तटीय क्षेत्रों मेंमरुस्थलीय क्षेत्रों में15. पवन अपरदन वाले क्षेत्रों में निम्न में से किस प्रकार की कृषि श्रेयस्कर है?पट्टिका कृषिसीढ़ीनुमा कृषिसमोच्च कृषिगहन कृषि16 out of 15 Share