TIM TIM TAARE
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अधिसूचित 10 जीवन कौशल का बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु “टिम टिम तारे” कार्यक्रम को Aparajita Foundation द्वारा विकसित किया गया है । “टिम टिम तारे” कार्यक्रम में इंटरैक्टिव ऑडियो-वीडियो के द्वारा आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, शिष्टाचार, लक्ष्य निर्धारण, स्वास्थ्य-स्वच्छता इत्यादि जैसे कौशलों को शामिल करते हुए 100 विषयों को विकसित किया गया है । यह दृष्टिकोण बच्चों को अपने दम पर सोचने और प्रतिक्रिया देने के लिए बढ़ावा देता है । टिम टिम तारे कार्यक्रम के हर विषय द्वारा बच्चों की विशिष्ट अवधारणाओं को विकसित करने पर ध्यान दिया गया है । उचित शिक्षण रणनीतियों को डिजाइन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि चीजों को व्यवस्थित और समूहीकृत करके विषय को प्रभावी ढंग से कवर किया जा सके ।
TIM TIM TAARE
Share