Class 10 Science Chapter 6 (नियंत्रण और समन्वय ) Name Email Phone School Name 1. ऑक्सीजन की कमी से क्रिकेट के खिलाड़ियों की पेशियों में पराया खिंचाव उत्पन्न होने लगता है ऐसा इस कारण होता है।पाइरुवेट के ग्लूकोश में बदलने के कारणपाइरुवेट के में इथेनॉल में बदलने के कारणग्लूकोश का पाइरुवेट में न बदलने के कारणपाइरुवेट का लैक्टिक अम्ल में बदलने के कारण2. हमारे शरीर में मूत्र का सही मार्ग चुनिए ।मूत्राशय-->वृक्क-->मूत्रनली-->मूत्रमार्गवृक्क-->मूत्राशय-->मूत्रमार्ग-->मूत्रनलीवृक्क--> मूत्रनली--> मूत्रमार्ग--> मूत्राशयवृक्क--> मूत्रनलियाँ-->मूत्राशय-->मूत्रमार्ग3. श्वसन के दौरान,गैसों का विनिमय कहां होता है?फेफड़ों के कुपिकाओं मेंगले और कंठ मेंकुपिकाओं और गले मेंश्वास नली और कंठ में4. जीवों के निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के जीव खाध पदार्थों को शरीर के बाहर ही पचाकर उसका अवशोषण कर लेते हैं?पैरामीशियम, अमीबा, अमरबेलमशरूम, हरे पौधे, अमीबायीस्ट,मशरूम, ब्रेड की फफूंदअमरबेल, जूँ, फीताकृमि5. उस घटना का चयन कीजिए जो प्रकाश-संश्लेषण में नहीं होती है।कार्बन का कार्बन डाइऑक्साइड में उपचयनप्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तनकार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेट में अपचयनक्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण6. आहार-लाल के किस भाग में भोजन अंतिम रूप में पचता है?अमाशयबड़ी ऑतछोटी ऑतमुख - गुहा7. ऊतको से बाहर आने वाली रुधिर मैं किसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक हो जाती है?ऑक्सीजनजलहीमोग्लोबिनकार्बन डाइऑक्साइड8. सही कथन चुनिए।विषमपोषी प्राणी कार्बन डाइऑक्साइड और जल को कार्बोहाइड्रेट में बदलने में समर्थ होते हैंविषमपोषी प्राणी अपने भोजन का संश्लेषण स्वयं करते हैंविषमपोषी प्राणी अपने भोजन का संश्लेषण स्वयं नहीं करते स्वयं नहीं करतेविषमपोषी प्राणी प्रकाश / संश्लेषण प्रक्रिया के लिए और ऊर्जा प्रयुक्त करते हैं9. पौधों में रध्रों का खुला तथा बंद होना निर्भर होता है।तापमान पररध्रों में Co2 की सांद्रता परद्वारा कोशिकाओं के अंदर उपस्थित जल परऑक्सीजन पर10. निम्नलिखित कशेरुकी समूह / समूहो में ह्रदय ऑक्सीजनित रुधिर को शरीर वेफ विभिन्न भागों में पंप नहीं करता?केवल एम्फीबियन प्राणीएम्पीफबिया और सरीसृपकेवल पिसिजपिसीश और एम्पीफबिया11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन स्वपोषी जीवो के लिए सही नहीं है?वह कार्बोहाइड्रेटो को स्टार्ट के रूप में भंडारित रखते हैंवह कार्बन डाइऑक्साइड और जल को सूरी के प्रकाश की अनुपस्थिति में कार्बोहाइड्रेटो में बदल लेते हैंआहार श्रृंखला में पृथक पोषी स्तर बनाते हैंकार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण कार्बन डाइऑक्साइड और जल से तथा सूर्य के प्रकाश एवं क्लोरोफिल की उपस्थिति में कर लेते हैं12. पाचन क्षेत्र में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एंजाइम कौन - सा है?पेप्सिनट्रिप्सिनऐमाइलेजसेलूलेश13. मानव के ऊतको को में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण पाइरुवेट अम्ल में बदल जाता है?क्लोरोप्लास्टमाइट्रोकांड्रियाकोशिका द्रव्यगॉल्जीकाय14. अमाशय का अस्तर निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति के कारण सुरक्षित बना रहता है सही उत्तर चुनिए।लार एमाइलेजपित्त रसपेप्सिनश्लेष्मा15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?ऊर्जा जैव प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक हैकोशिकाओं में अणुओं की गति नहीं होती हैजीव समय के साथ वृद्धि करते हैंजीवों को अपने शरीर में होने वाली टूट- फुट की मरम्मत करते रहना चाहिए तथा उसे अपनी संरचना को बनाए रखना चाहिए16 out of 15 Share