यहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कक्षा एवं विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए अपनी कक्षा के विषय के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना प्रश्न अंकित कर सकते है। साथ ही, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। 

Forum breadcrumbs - You are here:Discussion ForumClass X: ScienceScience Physics
Please Login or Register to create posts and topics.

Science Physics

प्रकाश क्या है?

वह भौतिक कारक जिसकी सहायता से हमारी आंखे किसी वस्तु को देख पाती है। प्रकाश संचरण के अनुसार प्रकाश एक विद्दुत-चुम्बकीय तरंग है। 

कुछ घटनाओ के आधार पर इसे कण के रूप मे परिभाषित किया जाता है। जैसे हमलोग देखते है कि सोलर -सेल पर प्रकाश पड़ता है तो हमे विद्दुत धारा प्राप्त होती है। 

अत: प्रकाश एक ऊर्जा का रूप है तथा प्रकाश के छोटे-छोटे ऊर्जा के बंडल को फोटोन कहते है। यहाँ फोटोन प्रकाश का एक कण है। 

Share