Site icon e-LOTS

संवाद

samvaad

डॉ० विनोदानन्द झा वर्तमान में निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के पद पर कार्यरत हैं। आपने शिक्षा विभाग में लगभग 31 वर्ष की सेवा दी है, आपने सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तथा निदेशक, जन शिक्षा, बिहार के अलावा शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, आपकी योग्यता पी.एच.डी., एम.ए., एल.एल.बी, बी.एड. है। आपने शिक्षा से संबंधित कई मौलिक पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है। प्रेरणादायक लेखन एवं सम्बोधन के लिए आप जाने जाते हैं। आपने शिक्षण-प्रशिक्षण एवं समाज के भिन्न-भिन्न पहलुओं से सम्बंधित विषयों पर वीडियो साझा की जा रही है।

Motivational

Share