About INSPIRE Awards-MANAK
वर्ष 2021-22 INSPIRE Awards – MANAK के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 15 जुलाई, 2021 से 15 अक्टूबर, 2021 तक निर्धारित है । विद्यालय के द्वारा कक्षा 6-10 के विद्यार्थियों की 5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों / नवाचारों का पंजीकरण (https://www.inspireawards-dst.gov.in/Default.aspx) वेब पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है ।
E-MIAS पोर्टल पर जो विद्यालय अब तक पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें पंजीकृत कराने के लिए निदेश जा सकता है। भारत सरकार चाहती है कि समाज के सभी वर्ग के विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सकें।
INSPIRE Awards – MANAK के बारे में
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक ‘Innovation in Science Pursuit for Inspired Research’ (INSPIRE) योजना है। INSPIRE Awards – MANAK (Million Minds Augmenting National Aspirations and Knowledge) का क्रियान्वयन नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया (NIF) जो DST की एक स्वायत्त निकाय है, के द्वारा किया जा रहा है । DST का उद्देश्य 10-15 वर्ष के आयु वर्ग के कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों को प्रेरित करना है। योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित 1 लाख मूल विचारों / नवाचारों को बढ़ावा देना है । इस योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय द्वारा 15 अक्टूबर 2021 तक उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के 5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों/नवाचारों को अपलोड किया जा सकता है ।
यह योजना निम्न चरणों में संचालित की जा रही है:
- क्षेत्रीय कार्यशालाओं, श्रव्य-दृश्य उपकरणों और साहित्य के माध्यम से देश भर में जिला, राज्य और स्कूल स्तर के पदाधिकारियों की जागरूकता और क्षमता निर्माण।
- प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालयों में किसी भी भारतीय भाषा में संबंधित आंतरिक नवाचार प्रतियोगिताओं का आयोजन और 4-5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों का नामांकन ई-एमआईएएस (इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना का ई-प्रबंधन) पोर्टल के माध्यम से करना होगा । विद्यालय ई-एमआईएएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते है । एनआईएफ द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की क्षमता वाले सर्वश्रेष्ठ 1,00,000 (एक लाख) विचारों की शॉर्टलिस्टिंग की जायेगी ।
- शॉर्टलिसटेड विद्यार्थियों के बैंक खातों में 10,000 रुपये के इंस्पायर पुरस्कार का वितरण DBT के माध्यम से किया जाएगा ।
- ‘राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिताओं (एसएलईपीसी)’ हेतु 10,000 सर्वश्रेष्ठ विचारों/नवाचारों का चयन किया जाना है जिसे ‘जिला स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (डीएलईपीसी)’ के माध्यम से जिला/राज्य प्राधिकरणों द्वारा किया जा सकता है।
- ‘राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (एसएलईपीसी)’ का आयोजन करा कर ‘राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (एनएलईपीसी)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ 1,000 विचारों/नवप्रवर्तनों की शॉर्टलिस्टिंग किया जा सकता है । इस स्तर पर, एनआईएफ देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक और प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ समन्वय कर, प्रोटोटाइप के विकास के लिए विद्यार्थियों को परामर्श सहायता प्रदान करेगी।
- विचारों/नवाचारों का चयन ‘नवीनता’, ‘सामाजिक प्रयोज्यता’, ‘पर्यावरण मित्रता’, ‘उपयोगकर्ता-मित्रता’ और ‘उपलब्ध समान प्रौद्योगिकियों पर तुलनात्मक लाभ’ के आधार पर किया जा सकता है।
- ‘राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (एनएलईपीसी)’ में 1,000 सर्वश्रेष्ठ विचारों/ नवाचारों का प्रदर्शन और राष्ट्रीय पुरस्कारों और भविष्य की दिशा के लिए 60 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों की सूची बनायी जाएगी ।
- एनआईएफ द्वारा 60 सर्वश्रेष्ठ विचारों/नवाचरों पर विचार ‘उत्पाद/प्रक्रिया विकास’ और ‘एनआईएफ/डीएसटी की अन्य योजनाओं के साथ उनके जुड़ाव’ को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है तथा उद्यमिता के वार्षिक उत्सव (फाइन) में उनका प्रदर्शन कराया जा सकता है ।
Inspire Award अन्तर्गत विद्यालयों का OTR (One Time Registration) एवं बच्चों का ऑनलाइन Nomination हेतु संक्षिप्त दिशा-निर्देश
विद्यालय के OTR One Time Registration) की प्रक्रिया
- सर्व प्रथम वेबसाइट inspireawards-dst.gov.in को लॉग इन करें। ऐसा करने से होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज के ऊपरी दाये कोने में स्थित ‘School Authority’ बटन को क्लिक करें।
- इसके उपरांत “For One Time Registration” बटन को क्लिक कर One Time Registration (OTR) के विभिन्न चरणों का अनुसरण करते हुए विद्यालय से संबंधित आवश्यक विवरणी भरें।
- तदोपरांत (OTR) के लिए District Authority (DA) को प्रेषित करें।
- District Authority (DA) 24 से 48 घंटे के अन्दर आपके द्वारा प्रेषित सूचनाओं को मंजूर करते हुए User ID एवं Password आपके e-mail ID पर भेज देगा।
- आपके e-mail ID के Inbox में भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिए गए User ID को Copy कर box में Paste करें एवं कम से कम 08 (आठ) Digit का Password बना लें।
- User ID एवं Password को नोट कर सुरक्षित रखे। उसी User ID एवं Password से लॉग इन कर बच्चे का प्रस्ताव भेज सकते है।
- जिन विद्यालयों का User ID एवं Password पूर्व से बना हुआ है वे पोर्टल पर Login कर Nomination करेंगे।
रजिस्ट्रेशन (OTR) के समय निम्न सूचनाएं तैयार रखें:
- विद्यालय का नाम एवं यू-डायस कोड
- विद्यालय प्रधान का नाम एवं मोबाईल न०
- ई-मेल आई० डी०
- विद्यालय में कार्यरत कुल शिक्षकों की संख्या
- विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या एवं वर्ग 06 से 10 तक कुल विद्यार्थियों विज्ञान शिक्षकों की संख्या
- प्रदर्श (Project) बनाने में सहयोग करने वाले शिक्षक का नाम एवं मोबाइल नं०
बच्चे का प्रस्ताव ऑनलाइन इस प्रकार कर सकते हैं:
- वेबसाइट inspireawards-dst.gov.in पर लॉग इन कर होम पेज के ऊपरी दाये कोने में स्थित “School Authority” बटन को क्लिक कर User ID एवं Password डालकर Sign in करें।
- “Student Nomination” पर क्लिक कर विभिन्न चरणों का अनुसरण करते हुए आवश्यक विवरणी भरें। तदोपरात District Authority (DA) को प्रेषित करें।
- एक विद्यालय से 5 बच्चों का Nomination होना है इसलिए आवश्यक है कि पाँचों बच्चों के Nomination की तैयारी एक साथ कर ली जाय तदोपरांत ही Nomination District Authority (DA) को Forward किया जाय
बच्चे का Nomination करते समय निम्न सूचनाएं / अभिलेख तैयार रखें:
- बच्चे का नाम, जन्म तिथि, कोटि, पिता का नाम तथा अन्य विवरणी के साथ Write-Up एवं फोटो इत्यादि बनाए जाने वाले Idea, प्रदर्श (Project) का नाम ।
- प्रदर्श का Write-Up (MS Word में 300 शब्दों में) टंकित जिसे स्कैन कर अपलोड किया जाएगा।
- कलर फोटो (एक), बैंक खाता संख्या, IFSC Code, बैंक का पता एवं आधार नम्बर।