यहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कक्षा एवं विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए अपनी कक्षा के विषय के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना प्रश्न अंकित कर सकते है। साथ ही, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। 

Please Login or Register to create posts and topics.

पर्यावरण और हम

कक्षा-4 के पर्यावरण और हम पुस्तक के अंतर्गत अध्याय 6 : हरियाली और हम नामक अध्याय को प्रभावी ढंग से बच्चों तक पहुंचाने के लिए आप कौन सी शिक्षण विधि का प्रयोग करते हैं?

Uploaded files:
  • IMG_20210617_221925.jpg
Sneha has reacted to this post.
Sneha

भ्रमण विधि सबसे कारगर है। इससे बच्चे आसपास के पर्यावरण का अवलोकन अपने सहपाठियों केेे साथ करते हैं। अपना अनुभव अपने सहपाठियों एवं शिक्षकोंं के साथ साझा करतेे हैं।

 

भ्रमण विधि की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके द्वारा प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त होता है,इसकी अवधारणा बच्चों में काफी लम्बे समय तक रहती है।

Danish Akhtar has reacted to this post.
Danish Akhtar

भ्रमण विधि द्वारा बच्चे प्रत्यक्ष रूप से चीजों को देख और समझ पाते हैं,जिससे उनमे कौशल क्षमता का सही विकास हो पाता है और पढ़ाई गयी चीजों को बच्चे हमेशा स्मरण भी रख पाते हैं।

Ravi Bhushan Kumar has reacted to this post.
Ravi Bhushan Kumar

Share