यहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कक्षा एवं विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए अपनी कक्षा के विषय के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना प्रश्न अंकित कर सकते है। साथ ही, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। 

Forum breadcrumbs - You are here:Discussion ForumClass VIII: MathsSimple Intrest
Please Login or Register to create posts and topics.

Simple Intrest

Tricky math

यदि संपूर्ण ऋण अवधि में मूलधन एक ही रहे, तो उस राशि पर लगने वाला ब्याज साधारण ब्याज होता है।

जब कोई व्यक्ति एक निश्चित धनराशि किसी से उधार लेता हैं तो वह धनराशि उस व्यक्ति के लिए मूलधन कहलाता है ।

एक निश्चित समय के उपरांत ₹100 पर निर्धारित दर प्रतिशत के आधार पर वह व्यक्ति एक निश्चित समय के बाद ब्याज सहित धनराशि को लौटा देता है। ब्याज सहित वापस किए गए धनराशि को मिश्रधन कहते हैं।

यदि किसी ने एक निश्चित धनराशि 5 वर्षो के लिए उधार लिया और उसे प्रति 100 रुपए पर 6 रूपया के दर से ब्याज देना है तो समय 5 वर्ष और दर 6% होगा।

Sneha has reacted to this post.
Sneha

Share