Quote from DHIRAJ on Fri, July 30, 2021, 3:58 pm
ऋण संख्या और धन संख्या का योग करने में ऋण यानी घटाव की प्रक्रिया करनी होती है।
अतः माइनस और प्लस =माइनस
यानी घटाव की प्रक्रिया करेंगे लेकिन चिन्ह बड़े संख्या का लिखेंगे।
अब अगर -6+9=?
को देखे तो माइनस और प्लस माइनस होगा
9 में से 6 घटाने पर 3 आएगा।
चूंकि 9 ,6 से बड़ा है और 9 के आगे + चिन्ह है इसलिए चिन्ह + का रहेगा।
इसलिए -6+9=+3 होगा।
+ चिन्ह किसी भी अंक के आगे छिपा रहता है।इसलिए + चिन्ह नही लिखते है।
यानी -6+9=3
ऋण संख्या और धन संख्या का योग करने में ऋण यानी घटाव की प्रक्रिया करनी होती है।
अतः माइनस और प्लस =माइनस
यानी घटाव की प्रक्रिया करेंगे लेकिन चिन्ह बड़े संख्या का लिखेंगे।
अब अगर -6+9=?
को देखे तो माइनस और प्लस माइनस होगा
9 में से 6 घटाने पर 3 आएगा।
चूंकि 9 ,6 से बड़ा है और 9 के आगे + चिन्ह है इसलिए चिन्ह + का रहेगा।
इसलिए -6+9=+3 होगा।
+ चिन्ह किसी भी अंक के आगे छिपा रहता है।इसलिए + चिन्ह नही लिखते है।
यानी -6+9=3