यहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कक्षा एवं विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए अपनी कक्षा के विषय के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना प्रश्न अंकित कर सकते है। साथ ही, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। 

Please Login or Register to create posts and topics.

भारत की स्थिति और विस्तार

भारत की मुख्य भूमि 8°4′ से लेकर 37°6′ उत्तर अक्षांश के बीच है.

भारत का देशांतरीय विस्तार 68°7′ पूर्व देशांतर से 97°25′ पूर्व देशांतर के मध्य है.

कर्करेखा (23°30′ उत्तरी अक्षांश) भारत को उत्तर-दक्षिण दो भागों में बांटती है.

भारत के अक्षांशीय और देशान्तरीय विस्तार का अंतर लगभग 30° है.

भारत का पूर्व-पश्चिम विस्तार 2,933 किलोमीटर तथा उत्तर-दक्षिण विस्तार 3,214 किलोमीटर है.

22° उत्तर अक्षांश के दक्षिण भारत का पूर्व-पश्चिम विस्तार घटता गया है.

भारत के दक्षिणतम बिंदु कन्याकुमारी के निकट बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिन्द महासागर का संगम है.

मुख्य भूमि की तटीय लम्बाई 6,100 किलोमीटर तथा द्वीपों को मिलाकर तट की कुल लम्बाई 7,516.6 किलोमीटर है.

भारत की स्थल सीमा की कुल लम्बाई 15,200 किलोमीटर है.

भारत का कुल क्षेत्रफल 32.8 लाख वर्ग किलोमीटर है.

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में साँतवा स्थान है.

भारत के पास विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.4% भाग है.

पठारी प्रदेश प्रायद्वीपीय भारत कहलाता है.

अरुणाचल प्रदेश तथा गुजरात के बीच सूर्योदय में 2 घंटे का अंतर होता है.

स्वेज नहर के बनने के बाद भारत और यूरोप के बीच लगभग 7,000 किमी. दूरी कम हो गई.

भारत की सीमा 7 पड़ोसी देशों पकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, चीन, भूटान, मयन्मार और बांग्लादेश को छूती है.

लक्षद्वीप अरब सागर में तथा अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह बंगाल की खाड़ी में स्थित है.

श्रीलंका मन्नार की खाड़ी और पाक जलसन्धि से भारत से अलग होता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ और भारत और चीन के बीच मैकमोहन रेखा स्थित हैं.

भारत का पूर्व-पश्चिम सर्वाधिक विस्तार 22° उत्तरी अक्षांश पर मिलता है.

देश के दक्षिणी भाग की आकृति लगभग त्रिभुजाकार है.

भारत के अक्षांशीय और देशान्तरीय विस्तार का प्रभाव समय, तापमान, मौसम आदि पर पड़ता है.

केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में विषुवतरेखा के निकट होने के चलते हमेशा तापमान अधिक रहता है.

विषुवतीय रेखा से दूर और अधिक ऊँचाई पर स्थिति होने के कारण जम्मू-कश्मीर का तामपाम बहुत कम होता है.

देश का उत्तरी भाग शीतोष्ण क्षेत्र में पड़ता है.

अक्षांशीय दूरी बढ़ने से दिन-रात की अवधि में अंतर आता है.

केरल और तमिलनाडु में सबसे छोटे और सबसे बड़े दिन में 45 मिनिट का अंतर होता है जबकि लेह में यह 5 घंटे का होता है.

82°.30′ पूर्व देशांतर रेखा को भारत की मानक यमोत्तर माना जाता है.

भारत तथा अन्य पड़ोसी देशों ने मिलकर 8 दिसम्बर 1985 को दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) का निर्माण किया है.

भारत पूर्ण रूप से विषुवतरेखा से उत्तर में स्थित है.

भारत और श्रीलंका के बीच स्थित द्वीपीय श्रृंखला को एडम ब्रिज कहा जाता है.

Uploaded files:
  • images-2021-05-20T222434.678.jpeg
Rajesh and Shashikant have reacted to this post.
RajeshShashikant

Share